सूरह अल फातिहा हिंदी में
بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
बिस्मिल्लाह हिर रहमान नीर रहीम
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त दयावान, अत्यन्त दयावान है।
ٱلۡحَمۡدُ لِلَّهِ رَبِّ ٱلۡعَٰلَمِينَ
अलहम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन
सारी प्रशंसा अल्लाह के लिए है, जो सारे संसार का पालनहार है
ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
अर-रहमानिर-रहीम
पूर्णतया दयालु, विशेष रूप से दयालु,
مَٰلِكِ يَوۡمِ ٱلدِّينِ
मालिकी यौमिद-दीन
प्रतिफल के दिन का शासक।
إِيَّاكَ نَعۡبُدُ وَإِيَّاكَ نَسۡتَعِينُ
इय्याका ना’बुदु वा लियाका नास्ता’इन
हम आपकी ही पूजा करते हैं और आपसे ही सहायता मांगते हैं।
ٱهۡدِنَا ٱلصِّرَٰطَ ٱلۡمُسۡتَقِيمَ
इहदीनस-सिराताल-मुस्तकीम.
सीधे रास्ते के लिए हमारा मार्ग दर्शन करें
صِرَٰطَ ٱلَّذِينَ أَنۡعَمۡتَ عَلَيۡهِمۡ غَيۡرِ ٱلۡمَغۡضُوبِ عَلَيۡهِمۡ وَلَا ٱلضَّآلِّينَ
सिरातल-लज़ीना अनमता ‘अलैहिम ग़ैरिल-मग़दूबी ‘अलैहिम वा लद-दाअलीन।