सहीह अल बुखारी हदीस नंबर 6 हिंदी में
इब्न अब्बास से रिवायत है: अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) सभी लोगों में सबसे उदार थे, और वह रमज़ान के महीने में उदारता के चरम पर पहुँच जाते थे जब जिब्राईल उनसे मिलते थे। गैब्रियल उन्हें कुरान सिखाने के लिए रमज़ान की हर रात उनसे मिलते थे। अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) सबसे उदार व्यक्ति थे, यहाँ तक कि तेज़ बेकाबू हवा से भी अधिक उदार (दान करने के लिए तत्परता और जल्दबाजी में)।